युगपुरुष श्री स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज के नेतृत्व

युगपुरुष श्री स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज के नेतृत्व में 29वां भक्ति वेदांत सम्मेलन पटियाला में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक पटियाला में आयोजित करवाया गया। इस शुभ अवसर पर मुझे भी पटियाला के पंजाब केसरी के प्रसिद्ध पत्रकार श्री राजेश पंजोला जी के साथ महाराज जी के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ और उनसे इस शुभ अवसर पर पंजाब के हिंदू समाज एवं विशेष करके अखिल भारतीय हिंदू मंदिर प्रबंधक एक्ट जिसकी कल्पना एवं शुरुआत शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के जयपुर से शुरू हुई थी उसे पर बहुत ही गहन विचार विमर्श हुआ जिस पर महाराज श्री ने अपनी सहमति देते हुए इस दिशा में उन्होंने भी अपना आशीर्वाद दिया और संकेत दिया कि इस विषय पर देशभर के साधु संत समाज में विचार विमर्श एवं चर्चा करेंगे।
ऐसे महान संत महापुरुषों का आशीर्वाद अगर अखिल भारतीय हिंदू मंदिर प्रबंधक एक्ट को प्राप्त होता है तो यह आंदोलन भी समय अनुसार सफलता की ओर लगातार आगे बढ़ेगा और हिंदू जनमानस राष्ट्रीय स्तर पर इस आंदोलन की गंभीरता को समझेगा। पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना 9814028559