श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने पुराना बस अड्डा पटियाला देसी मेहमानदारी में आज सुबह हवन यज्ञ किया…..
आज पूर्व घोषणा के मुताबिक शिवसेना हिंदुस्तान का राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन माननीय श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने पुराना बस अड्डा पटियाला देसी मेहमानदारी में आज सुबह लगभग 11:15 बजे सनातन हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हवन यज्ञ करके किया । यह हवन यज्ञ श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक पंडित डॉक्टर शिव भारद्वाज एवं पंडित श्री बद्री प्रसाद जी द्वारा संपन्न करवाया गया। इस हवन यज्ञ में श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता एवं बेटी कुमारी किरण गुप्ता सहित परिवार सहित शामिल हुए। शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर बहुत ही छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया। परंतु विभिन्न प्रदेशों से अति महत्वपूर्ण शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता शामिल हुए। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्णा शर्मा, श्री हेमराज गोयल राष्ट्रीय सलाहकार, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के प्रबंधक पंजाब के उपाध्यक्ष श्री रविंद्र सिंगला, श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्री के. के. गाबा प्रधान हिंदुस्तान व्यापार सेना पंजाब प्रदेश, श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब,श्रीमती मनदीप शर्मा पंजाब प्रधान हिंदुस्तान महिला सेना, श्री शमाकांत पांडे उपाध्यक्ष पंजाब प्रभारी उत्तर प्रदेश, हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज गौर, एडवोकेट श्री अमन गर्ग प्रदेश महासचिव शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब, श्री राजा बलिया संगठन मंत्री पंजाब एवं उनके साथी बटाला से, श्री अजय चौहान प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़, श्री जागीर मोर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश, श्री हितेश रिंकू भारद्वाज,पंजाब अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान आईटी सेना, श्री राम बच्चन राय उपाध्यक्ष पंजाब प्रदेश,श्री राम हनुमान सेवा दल से श्री राजकुमार बिट्टू जिला सचिव पटियाला श्रीमती नीलम शर्मा जिला महिला चेयरमैन श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला, श्री पुरुषोत्तम कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री भोला शर्मा जिला उपाध्यक्ष पटियाला, श्री विशाल शर्मा युवा नेता शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला, मोहाली से शिवसेना हिंदुस्तान के नेता श्री अखिलेश कुमार श्री अश्विनी कुमार श्री दिनेश कुमार श्री बी एन गिरी, मोगा से श्री खेमचंद जी उपाध्यक्ष पंजाब, और इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रिटायर डायरेक्टर पंचायत विभाग पंजाब सरकार श्री जेपी सिंगला भी सम्मिलित हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान श्री पवन गुप्ता जी ने उद्घाटन करने के पश्चात एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहां कि शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना आगामी नगर निगम चुनाव एवं लोकसभा चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को एवं पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजीपी श्री गौरव यादव जी को पंजाब में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पंजाब में आम जनता के साथ जो घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं उससे आम जनता बहुत घबराई हुई है लगातार छीना झपटी और चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं सरेआम दिनदहाड़े धमकियां दी जा रही हैं गैंगस्टर सरेआम धमकियां देकर फीरोतीया मांग रहे हैं। इसलिए शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के डीजीपी से यह जोरदार मांग करना चाह रही है कि उन्हें ऐसे मामलों पर शक्ति से ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने आज के मीडिया जगत में आए गुरबंत सिंह पन्नू के उसे बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा जिसमें उसने 19 नवंबर को एयर इंडिया में सिखों को सफर न करने के लिए मना किया है उन्होंने कहा कि उसके इन गिधड धमकियों का कोई असर नहीं है। शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते मैं उसे चुनौती देता हूं अगर उसमें हिम्मत है तो वह हिंदुस्तान की धरती पर आकर यह सब बातें दोहराये। उसे उसकी औकात समझ दी जाएगी। हिंदुस्तान की सरकार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अब सक्षम हो गई है कि आतंकवादियों को उनकी औकात विदेश की धरती पर ही दिखाई जा रही है।