श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने नाभा दौरे के दौरान मे उनके परिवार में जाकर मिले
![](https://shivsenahindustan.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-27-at-5.49.07-PM-1024x576.jpeg)
पिछले दिनों पटियाला के नाभा में श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा के दौरान कुछ शक्की बच्चो द्वारा एसिड फेकने के कारण पीड़ित महिलाओं का हाल जानने के लिए और स्थिति का पता लगाने के लिए श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने नाभा दौरे के दौरान मे उनके परिवार में जाकर मिले और स्थानीय हिंदू नेताओं और व्यापारियों से सारी जानकारी ली। पीड़ित हिंदू महिलाओं का मैने हौसला बढ़ाया। विशेष करके श्रीमती सुनैना गुप्ता जो अध्यापिका है जिन्होंने हौसला करके इन शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर पुलिस में दर्ज करवाई। उनके घर पर मैं विशेष रूप से अपने साथियों सहित गया और उनसे सारी स्थिति का विस्तार से जानकारी ली। ऐसी बुलंद हौसले वाली महान देवियों की वजह से ही सनातन हिंदू धर्म मजबूत भी होता है और महान योद्धा भी पैदा होते हैं। हमारी सनातन हिंदू धर्म की महिलाओं को इस बुलंद हौसले वाली बहादुर महिला श्रीमती सुनैना गुप्ता से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज कानून अनुसार हर हालत में बुलंद करनी चाहिए। मैं इस बुलंद हौसले वाली बहादुर महिला का जोरदार प्रशंसा करता हूं।
मेरे इस नाभा दौरे के दौरान मेरे साथ श्री प्रवीण मित्तल गोगी व्यापारी एवं प्रसिद्ध हिंदू नेता ( नाभा से) श्री जितेंद्र शर्मा हिंदू नेता नाभा से, शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब के युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी श्री अमरजीत बंटी, श्री रविंद्र सिंगला पंजाब उपाध्यक्ष पंजाब एवं प्रभारी राष्ट्रीय कार्यालय, श्री हितेश रिंकू पंजाब अध्यक्ष आईटी विंग शिवसेना हिंदुस्तान के इलावा अन्य स्थानीय व्यापारी एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे। उन्होंने मेरे साथ व्यक्तिगत मुलाकात में वहां की सारी की सारी स्थिति की जानकारी देते हुए गंभीर चिंता प्रकट की। मैं वहां मिली जानकारी के आधार पर पंजाब सरकार और जिला पुलिस प्रशासन पटियाला से मांग करता हूं की पीड़ित महिलाओं को कानून अनुसार आर्थिक मुआवजा देने के साथ-साथ इस घटना की गंभीरता के साथ गहराई से जांच की जानी चाहिए और इस घटना के पीछे सभी अपराधियों को बेनकाब करके इनकी गिरफ्तारी निश्चित की जाए ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके…. पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना