शिवसेना हिंदुस्तान की युवा शाखा हिंदुस्तान युवा सेना जिला पटियाला की पटियाला शहरी इकाई का गठन किया गया
![](https://shivsenahindustan.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-24-at-7.17.10-PM-1-768x1024.jpeg)
आज शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय कार्यालय में शिवसेना हिंदुस्तान की युवा शाखा हिंदुस्तान युवा सेना जिला पटियाला की पटियाला शहरी इकाई का गठन किया गया। श्री विशाल कुमार को युवा इकाई शहरी पटियाला का प्रधान एवं श्री रमेश कुमार को शहरी इकाई का महासचिव नियुक्त करने की घोषणा आज श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने खुद किया। इस अवसर पर पार्टी की महिला इकाई के उत्तर भारत की अध्यक्ष श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया रिटायर डीजीपी पंजाब पुलिस की धर्मपत्नी और श्री रविंद्र सिंगला उपाध्यक्ष पंजाब एवं प्रभारी राष्ट्रीय कार्यालय भी उपस्थित रहे।
श्री विशाल कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन युवाओं ने शिवसेना हिंदुस्तान की युवा शाखा में शामिल हुए । श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने भगवा पटका पहना कर उनको संगठन में शामिल करवाया।
श्री विशाल कुमार ने उन्हें हिंदुस्तान युवा सेना शहरी इकाई पटियाला का अध्यक्ष नियुक्त करने पर माननीय श्री पवन गुप्ता जी का एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया और कहां कि वह शिवसेना हिंदुस्तान की युवा इकाई पटियाला में मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन में आने वाले समय में शामिल करेंगे।