शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल के द्वारा 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया
![](https://shivsenahindustan.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230802-WA0011-1024x768.jpg)
शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल के द्वारा 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक श्री महंत राकेश जी एवं उनके सहायक योगी जी ने अपने भजनों के माध्यम से कहा कि मन की संतुष्टि के लिए अच्छे काम करते रहना चाहिए लोग चाहे तारीफ करें ना करें कमियां तो लोग भगवान में भी तलाशते रहते हैं कल जो जिएंगे वह उम्मीद होगी जीवन तब आसान और सुंदर हो जाता है जब हम दूसरे लोगों में अच्छाई देख सकते हैं कभी भी किसी के अंदर कोई बुराई की तलाश मत करो बुराइयां तो हर इंसान में होती है अगर तलाशना है तो उसकी अच्छाइयों को ढूंढो और उस अच्छाई से कुछ अच्छा करने की कोशिश करो तो आपका जीवन सफल होगा सफलता के लिए सिर्फ कल्पना ही नहीं सार्थक कर्म भी जरूरी है किसलिए कर्म पर विश्वास रखें फल की चिंता कदाचित ना करें!
पिछले सप्ताह का जो प्रश्न था उस प्रश्न का कई भक्तों ने सही उत्तर दे करके अपना सनातनी होने का जो फर्ज बखूबी निभाया उसके लिए श्री राम हनुमान सेवादल के मंच से उन्हें सम्मानित किया गया और श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु प्रश्नावली अभियान के तहत अगले सप्ताह का प्रश्न रहेगा कि माता के कई ने भगवान राम के लिए केवल 14 वर्ष का वनवास ही क्यों मांगा और किसके कहने पर मांगा था
जो इस प्रश्न का सही उत्तर देगा उसी श्री राम हनुमान सेवा दल के मंच से सम्मानित किया जाएगा।
, इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, श्री राजेंदर आनंद सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब प्रदेश रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस, उत्तर भारत प्रमुख महिला विंग श्रीमती स्वराज घुम्मन, श्रीमती कांता बंसल उपाध्यक्ष हिंदुस्तान महिला सेना उत्तर भारत, एडवोकेट पंकज गौड़ श्री राम हनुमान सेवा दल के पंजाब चेयरमैन श्री जगदीश रायका, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री, जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू डॉ राजकुमार रजत कुमार दक्ष युवराज इशांत शर्मा श्री रमेश कंबोज जी प्रकाश महिला शाखा जसवीर कौर नीलम रानी नीतू रानी वीरता शीला जी मुख्य सेवादार श्रीमती सुमन गुप्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती सुनीता जिंदल श्रीमती शकुंतला यादव कुमारी शोभा गुप्ता कुमारी किरण गुप्ता कुमारी रेनू यादव श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।