जिला शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला से संबंधित सभी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक पटियाला में श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री ललित भाटिया रिटायर डीजीपी पंजाब पुलिस प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना के निवास अर्बन स्टेट फेस 1 में आयोजित की गई। 

0
इस बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना ने की। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्रीमती कांता बंसल उप प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्री शमाकांत पांडे उप प्रधान पंजाब, प्रभारी उत्तर प्रदेश, एडवोकेट श्री पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना, श्री अमरजीत बंटी पंजाब प्रभारी हिंदुस्तान युवा सेना, श्री हितेश रिंकू पंजाब अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान आईटी सेना, एडवोकेट श्री अमन गर्ग प्रदेश महासचिव शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब, श्री कृष्ण कुमार गाबा पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार सेना, श्री राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला, श्री विशाल कुमार शहरी प्रधान  युवा सेना पटियाला इत्यादि नेता हाजिर रहे। इस बैठक में नीचे दिए गए विषयों पर बड़े विस्तार पूर्वक इस बैठक में चर्चा की गई।
1) हाल ही में नाभा में श्री खाटू श्याम जी की यात्रा के दौरान मुस्लिम बच्चों द्वारा एसिड अटैक करने से पैदा हो रही गंभीर गतिविधियों और स्थितियों  पर चर्चा एवं अगली कार्रवाई हेतु सुझाव
2) पटियाला के नगर निगम चुनाव के बारे में पार्टी की रणनीति पर विचार
3) जिला पटियाला में शिवसेना हिंदुस्तान के संगठन को मजबूत और तेज करने के बारे में विचार विमर्श
4) श्री काली माता मंदिर पटियाला सहित अन्य ऐतिहासिक प्राचीन मंदिरों की व्यवस्था के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा
5) जिला पटियाला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के बारे में विकास, कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार संबंधी विचार विमर्श
 जिला शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला के सभी नेताओं ने उपरोक्त विषयों पर चर्चा की। इन सभी विषयों पर चर्चा करने के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति बनाने के बाद यह तय किया की आने वाले समय पर इन सभी विषयों पर पार्टी अपनी गतिविधियों को तेज करेगी।
 इस बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की नाभा में घटित हुई घटना सभी को आश्चर्यचकित करने वाली थी। इस मामले पर पटियाला पुलिस ने बहुत तेजी से कार्य किया है परंतु फिर भी इस मामले पर गहराई से जांच करने की आवश्यकता है और दोषियों को जिनको पकड़ा गया है उनके पीछे और कौन से साजिश करता थे जो पंजाब में अमन शांति भाईचारे को अपने इस करतूत से आग लगा कर पंजाब सरकार को बदनाम कर देना चाहते थे। उनके बारे में पता किया जाना चाहिए और पीड़ित महिलाओं को कानून अनुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस बारे में पीड़ित परिवार से संपर्क किया जाएगा। डीसी पटियाला को इस मामले में ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि शिवसेना हिंदुस्तान आने वाले सभी नगर निगम चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेगी और पटियाला नगर निगम चुनाव के बारे में स्थानिक इकाई ने फैसला किया है कि वह कम से कम 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पूरी मजबूती से नगर निगम पटियाला का चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी ने स्थानीय नेतृत्व को इस मामले में जोरदार तैयारी करने का आज की बैठक में दिशा निर्देश जारी किया।
 श्री पवन गुप्ता जी ने पटियाला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान श्री काली माता मंदिर के प्रबंधन व्यवस्था के बारे में बताया की कुछ कमजोरियां हैं और कुछ स्वार्थी लोग इस धार्मिक स्थान का नाम अपने स्वार्थ के लिए उपयोग कर रहे हैं इस मामले में शिवसेना हिंदुस्तान सभी हिंदू संगठनों को साथ लेकर पंजाब सरकार से और स्थानीय विधायक से जल्दी मुलाकात कर इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि श्री काली माता मंदिर पटियाला की सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार से की जानी चाहिए ताकि आम श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए आने जाने में किसी प्रकार का भय या असुविधा न हो। प्रशासन से मिलकर इस मामले पर सुझाव दिया जाएगा ताकि श्री काली माता मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भक्तों के लिए बहुत सुंदर और अच्छा वातावरण बना सके। उन्होंने कहा कि श्री काली माता मंदिर की प्रबंधक एडवाइजरी कमेटी बहुत अच्छा शानदार काम कर रही हैं पिछले सालों से इन 2 सालों में नवरात्रों के समय बहुत सुंदर सजावट एवं प्रबंधन व्यवस्था काबिले तारीफ की जा रही है।
 उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठक में कनाडा में एक हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी समर्थकों द्वारा घेराव के नाम पर जो गुंडागर्दी की गई उसकी शिवसेना हिंदुस्तान ने कड़ी निंदा की है और कनाडा के हिंदुओं से अपील की है कि वह इस गुंडागर्दी का खालिस्तानी आतंकवादी समर्थकों का डटकर मुकाबला करें मंदिरों के बाहर इस प्रकार की गुंडागर्दी को हिंदू समाज किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
   शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला कि बैठक में हाल ही में अमेरिका न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारा साहब में भारत के राजदूत सरदार तरनजीत सिंह संधू जो गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर माथा टेकने गए थे उनके साथ कुछ खालिस्तानी आतंकवादी समर्थको द्वारा धक्का मुक्की करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आम सिख समाज से अपील की कि वह गुरुद्वारा साहिब जी की पवित्रता को बहाल करने के लिए आगे आए और ऐसे सिख विरोधी ताकतों का डटकर विरोध करें जो श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारा साहब में बदसलूकी करते हैं।ताकि किसी भी विचारधारा का व्यक्ति बिना खौफ के गुरुद्वारा साहब में नतमस्तक होने के लिए जा सके।
उन्होंने घोषणा की कि हिंदू समाज की प्रमुख मांगों को लेकर पंजाब के सभी हिंदू संगठनों से विचार विमर्श करके एक बड़ा कार्यक्रम पंजाब स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Digital AI Gallery - AI-Generated Digital Artwork
KingBacol PRO - Website Khusus Dewasa
AgenMicat
AyoMasuk In/
Koleksi Bacol China Terlengkap Asian Magazine - Free Magazines for Every Interest
The SecretY - Explore Hidden Content
TemFlix Live - Koleksi Video Viral terbaru
Koleksi Video Viral
AyoMasuk In
https://brandiistan.com/
Magazine for Man - Unleash Your Potential, Embrace Your Manhood Muber Media - AI Image Collection
Beritain.Co
Beritau Digital Media – Penjelajah Dunia Maya
EXtreme Seo Service
BioskopLegal - Nonton Film Sub Indo
fanafad.my.id
goals.my.id
Lihat ANu
https://connexist.id/
https://rhinoobject.com/
snexian.co.id



Tempat Nongkrong dan Hiburan


Info Terkini Dunia Teknologi Dan Gadget

Digital Magazine Free
Koleksi Situs Dewasa Khusus 18+