शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने आज पटियाला में परमेशर द्वार पर मत्था टेका।

आज परम सम्माननीय संत बाबा रणजीत सिंह ढढरीया वाले जी की माता जी के बीते पिछले दिनों स्वर्गवास हो जाने पर पटियाला (पंजाब) स्थित उनके परमेश्वर द्वार में मिलकर उनसे दुख व्यक्त करते हुए श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान… इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना हिंदुस्तान की महिला शाखा की उत्तर भारत की अध्यक्ष श्री मती स्वराज घुम्मन भाटिया, श्री शमा कांत पांडे उपाध्यक्ष पंजाब प्रभारी उत्तर प्रदेश, श्री रविंद्र सिंगला उपाध्यक्ष पंजाब प्रदेश, श्री अमरजीत बंटी पंजाब प्रभारी हिंदुस्तान युवा सेना पंजाब, एवम सपुत्री किरण कुमारी एवं अन्य वरिष्ठ नेता साथ रहे।
श्री पवन गुप्ता जी ने बाबा ढडरिया वाले जी की माता जी के दुखद निधन पर शिवसेना हिंदुस्तान की ओर से दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस अपार दुख के समय आपके और आपके परिवार के साथ खड़े हैं भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में निवास देने की कृपा करें।