शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन

0
शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन जो तमिलनाडु सरकार के खेल मंत्री हैं के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने सनातन हिंदू धर्म को मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू एवं करोना जैसी महा बीमारियों से तुलना करते हुए उसे समाप्त करने की बात कही है। शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता ने उन्हें इस अपराध के लिए तुरंत समूह सनातन हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जानबूझकर सनातन हिंदू धर्म पर हमला किया गया है ताकि इस प्रकार के बयान देकर अपने आप को प्रसिद्ध किया जा सके।
  शिवसेना हिंदुस्तान को इस बात पर बड़ी हैरानगी है कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के हिंदू नेता इस प्रकार के सनातन हिंदू धर्म के अपमान करने के बयान पर मौन धारण कर बैठे हुए हैं, अगर यही बात किसी हिंदू नेता ने किसी अन्य धर्म के बारे में बात की होती तो सारा *इंडिया गठबंधन* आसमान सिर पर उठा लेता और कई प्रकार के आरोप लगाने लग जाते। कई प्रकार के अवार्ड वापसी गैंग सक्रिय हो जाते। परंतु सनातन हिंदू धर्म के  समाप्ति करने का बयान देने के बाद भी I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल कांग्रेस के वह महान नेता जो अपना जनेऊ और तिलक दिखा करके यह साबित करते थे कि उनसे बड़ा सनातनी हिंदू कोई नहीं है आज श्री राहुल गांधी उनकी बहन प्रियंका गांधी इस सारे मामले पर बिल्कुल खामोशी धारण करके बैठे हैं?? शिवसेना हिंदुस्तान *मुंबई की शिवसेना* के राष्ट्रीय प्रमुख श्री उद्धव जी ठाकरे से भी यह सवाल पूछना चाहते हैं कि वह हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र होने के नाते अब इस इंडिया गठबंधन के डीएमके पार्टी के मंत्री श्री उदय निधि स्टालिन के इस बयान पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? क्या अब भी वह बाला साहेब ठाकरे जी के हिंदुत्व को कुचल कर सत्ता के लालच में उनके साथ बने रहेंगे?? इंडिया गठबंधन के सभी पार्टियों के हिंदू नेता क्या आज सनातन हिंदुत्व के लिए अपनी आवाज उठाएंगे?? ऐसे लोगों और पार्टियों का बहिष्कार करने का साहस करेंगे???
 शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी ने देशभर के हिंदू संगठनों बड़े-बड़े संतो महामंडलेश्वर एवं विभिन्न अखाड़ा परिषदों तथा प्रसिद्ध कथा वाचकों से अपील की कि वह सनातन हिंदू धर्म को समाप्त करने की मूर्खतापूर्ण बात करने वाले सनातन धर्म विरोधी डीएमके की पार्टी के नेता उदय निधि स्टालिन को सबक सिखाने के लिए सनातन हिंदू धर्म का नेतृत्व करने के लिए संयुक्त रूप से आगे आने का काम करे।
शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी ने तमिलनाडु के समूह सनातन हिंदू धर्म के लोगों से अपील की कि ऐसे सनातन हिंदू धर्म विरोधियों को कड़ा सबक सिखाने के लिए एकजुट होकर उनका राजनीतिक बहिष्कार करें।
     शिवसेना हिंदुस्तान केंद्र सरकार से यह जोरदार मांग करती है की ऐसी सरकार जिसके मंत्री संप्रदाय विशेष के खिलाफ जहर उगलने का काम करते हो ऐसी सरकार को राष्ट्र विरोधी, एवं देश भर में धार्मिक उन्माद भड़काने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन तुरंत लगाया जाए। उदय निधि स्टालिन के खिलाफ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के खिलाफ अलग से केस दर्ज कर तमिलनाडु के बाहर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
   हिंदू समाज के सभी शंकराचार्य को एकजुट होकर उदय निधि स्टालिन के खिलाफ धार्मिक बहिष्कार करने का संयुक्त अपील या आदेश सनातन हिंदू धर्म को मानने वाले सभी लोगों को देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *